शहर के सिंटेक्स चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान डीएसटी ने एक कार से 15 कार्टन शराब बरामद, कार चालक को किया गिरफ्तार
डूंगरपुर। जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के सिंटेक्स चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी एक कार को जब्त किया है। कार से डीएसटी ने 15 कार्टन शराब बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। डीएसटी के प्रभारी दिलीपदान ने बताया की मुखबिर के जरिये शराब तस्करी की सुचना मिली थी जिस पर डीएसटी ने शहर के सिंटेक्स चौराहे पर नाकेबंदी की इस दौरान मुखबिर के अनुसार बताई कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार में शराब भरी हुई थी। कार से डीएसटी ने 15 कार्टन शराब बरामद की वही चालक ईश्वरसिंह पिता किशोर सिंह राजपूत निवासी टोकर थाना कल्याणपुर जिला उदयपुर को हिरासत में लिया। कार्रवाई के बाद डीएसटी ने कार, शराब व चालक को कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द किया। इधर कोतवाली थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में शराब को उदयपुर से गुजरात ले जाना बताया है।