सरकारी कॉलेज में चोरी के मामले में 2 साल से फरार आरोपी डेढ़ साल से गुजरात जेल में था बंद, जमानत से रिहा होने से 12 दिन बाद फिर पकड़ा गया
डूंगरपुर। वर्ष 2018 में एसबीपी कॉलेज में चोरी के मामले में 2 साल से फरार आरोपी डेढ़ साल से गुजरात जेल में बंद था। गुजरात मे भी आरोपी ने 2 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। 12 दिन पहले जमानत पर रिहा होकर घर लौटा तो डूंगरपूर स्पेशल पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले में आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
जिले के सबसे बड़े श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में वर्ष 2018 में चोरी की वारदात हुई थी। कॉलेज से कम्प्यूटर, लैपटॉप व अन्य सामान चोरी हो गया था। वारदात के बाद से आरोपी गुजरात फरार हो गए थे। डीएसटी प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि फरार आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। इस दौरान आरोपी अपने घर आने की सूचना पुलिस को मिली, जिस पर डीएसटी हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल महावीर, मुकेश, यशपालसिंह, पंकज की टीम ने आरोपी राजू उर्फ राजेश उर्फ कालिया कटारा को उसके घर माथुगामड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजू ने कॉलेज में चोरी की वारदात अपने साथी पंकज कटारा मीणा निवासी माथुगामड़ा के साथ मिलकर की थीं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी पंकज के बैंगलोर फरार होने की सूचना है। आरोपी राजू उर्फ राजेश ने पुलिस को बताया कि गुजरात के नारायणपुरा थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामलों में वह डेढ़ साल से अहमदाबाद जेल में बंद था। 12 दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। इसके बाद वह अपने घर आया था और यहां आने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया।