सूने मकान में चोरी का प्रयास,ताला नहीं टूटने से चोर अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो सके
डूंगरपुर ।। जिले के कोतवाली थानान्तर्गत शहर की न्यू कॉलोनी में चोरो द्वारा एक सूने मकान में चोरी का प्रयास का मामला सामने आया है | हालाकि मकान का ताला नहीं टूटने से चोर अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो सके और बड़ी चोरी होने से बच गई | मामले के अनुसार लक्ष्मण कटारा न्यू कॉलोनी के एक मकान में किराए पर रहता है वही मकान मालिक उदयपुर गया हुआ था | किरायेदार लक्ष्मण कटारा के पिता के निधन होने से वह पिछले 21 दिन से अपने गाँव गया हुआ था | वही जब आज लक्ष्मण कटारा अपने किराये के मकान पर पहुंचा तो देखा की मकान के ताले को तोड़ने का प्रयास किया हुआ था | लक्ष्मण ने बताया की उसके कमरे में 15 से 20 हजार केश व सामान था वही मकान मालिक का भी घर में नगदी, जेवर व अन्य सामान था | उसने बताया की गनीमत रही की मकान का ताला नहीं टुटा वरना बड़ी चोरी हो सकती थी | इधर पीड़ित ने अभी तक पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दी है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/M4eXRK-5NJ8\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>