पुलिस नाकेबंदी देख बोलेरों को कच्चे रास्ते पर भगाया, 15 किमी तक पीछा कर पकड़ा, ढाई लाख की अवैध शराब के साथ 3.35 लाख कैश जब्त
डूंगरपुर। जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। रामसागड़ा थाना क्षेत्र में गुजरात बॉर्डर के पास नाकेबंदी को देख तस्कर बोलेरो को कच्चे रास्ते पर भगाने लगे। 15 किमी तक पीछा कर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने बोलेरो से ढाई लाख की अंग्रेजी शराब के साथ 3.35 लाख का कैश बरामद किया है।
एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया की अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली की वीरपुर के रास्ते अवैध शराब की तस्करी हो रही है। इस पर डीएसटी ने रामसागड़ा थाना क्षेत्र में गुजरात बॉर्डर के पास वीरपुर गांव के पास नाकेबंदी कर दी। इस दौरान एक बिना नंबरी बोलेरो को आते देख रोकने का इशारा किया। इस पर बोलेरो ड्राइवर तेज रफ्तार भगाते हुए वेड पावर हाउस के पास कच्चे रास्ते पर जाने लगा। 15 किलोमीटर तक भागने के बाद पुलिस ने तस्करों की बोलेरो को पकड़ लिया तो तस्कर तालाब के पास गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शंकरलाल पुत्र गोबर गरासिया निवासी वीरपुर बताया। बोलेरो की तलाशी की गई, जिसमे विभिन्न ब्रांड की 30 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। वही शराब की आड़ में 3 लाख 35 हजार रुपए का कैश भी बरामद किया है। पुलिस अब शराब के साथ ही कैश तस्करी को लेकर छानबीन कर रही है। इस तस्करी को लेकर गुजरात चुनाव से जोड़कर भी जांच की जा रही है। डीएसटी ने शराब और पकड़े गए आरोपी को रामसागड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। वही फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।