डूंगरपुर ।। जिले में अजमेर डिस्कोम की बड़ी लापरवाही बिजली उपभोक्ताओं पर भारी पड़ गई | वही इस लापरवाही से बड़ी जनहानि होते होते भी रह गयी। दरअसल जिला मुख्यालय पर स्थित श्री हरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल के सरकारी आवासों में लम्बे समय से करंट दौड़ने की शिकायत थी जिसके बारे में क्वार्ट्स में रहने वाले लोगो ने बिजली विभाग को अवगत करवाया था लेकिन कोई करवाई नहीं की गई वही आज सुबह क्वार्ट्स के पास बिजली ट्रांसफार्मर से हाई टेंशन केबल विस्फोट के साथ टूटकर सड़क पर गिर गयी। केबल के सड़क पर गिरते ही सभी सरकारी आवासों की दीवारों में करंट दौड़ गया और लाखो रुपए के बिजली उपकरण जल गए। ऐसे में अस्पताल में आने जाने वालों को रोकना पड़ा और रूट डाइवर्ट किया गया। इधर बिजली के झटके लगातार आने से लोगो ने लोगो ने सभी घरों के मैन स्विच बन्द किये तो मैन स्विच भी जल गए। डर के चलते सभी परिवार घरों से बाहर निकल आये। लोगो ने बताया कि पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर के कारण घरो में करंट आने की शिकायत टोल फ्री नंबर पर भी की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नही होने से सभी परिवार मौत के साये में रहने को मजबूर है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/kW647R9Vqns\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>