डूंगरपुरll जिले की ग्राम पंचायत बलवाड़ा के वार्ड नंबर 1 से 4 के ग्रामीणों ने क्षेत्र में अतिरिक्त उचित मूल्य की दुकान खुलवाने को लेकर उपखंड अधिकारी ,रसद अधिकारी ओर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि बलवाड़ा ग्राम पंचायत में 15 वार्ड हैं और गांव 10 से 12 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। गांव में 2 हजार से ज्यादा राशन कार्ड पर 3 उचित मूल्य की दुकाने है। वार्ड 1 से 4 के निवासी ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र के नजदीक एक भी राशन की दुकान नहीं होने से उन्हें राशन लेने के लिए दूर तक जाना पड़ता है। वहीं दुकान पर भीड़ मिलने से कई बार बिना राशन लिए ही घर लौटना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके नजदीकी डीलर लक्ष्मण गरासिया द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता की जाती है और राशन भी कम तोल कर दिया जाता है। ऐसे में ग्रामीणों ने मांग की है कि वार्ड 1 से 4 के लिए अतिरिक्त राशन की दुकान खोली जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।