अभय कमांड सेंटर योजना के तहत डूंगरपुर शहर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

On

डूंगरपुर ।। राज्य सरकार की ओर से हर जिले में वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए घोषित अभय कमांड सेंटर योजना के तहत डूंगरपुर शहर में तीन साल बाद केमरे लगने का कार्य जल्द शुरू होगा | नगरपरिषद की ओर से शहर में सड़क खोदकर पोल लगाने व फाइबर केबल बिछाने को लेकर खर्च होने वाली राशी को कम किये जाने के बाद केमरे लगाने का रास्ता साफ़ हो गया है | वही  केटले इंफ्राकान एलएलपी कम्पनी की तरफ से डूंगरपुर शहर में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।  जिसमे पहले फेज में करीब 55 पोल पर 100 से अधिक कैमरे लगाए जायेंगे ।  डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी ने बताया की पूर्व में अभय कमांड योजना में शहर में सड़क खोदकर पोल लगाने व फाइबर केबल बिछाने को लेकर नगरपरिषद के साथ राशि को लेकर बात नहीं बनने से काम नहीं हो पाया था | जिसके बाद डीओआईटी,केटले इंफ्राकान एलएलपी कम्पनी, पुलिस विभाग और नगरपरिषद की संयुक्त बैठक कर राशी को लेकर चर्चा की गई और प्रस्ताव की राशि को कम किया गया है | एसपी जोशी ने बताया की केटले इंफ्राकान एलएलपी कम्पनी ने शहर का सर्वे करवा लिया है जिसमे तीन फेज में शहर में शहर में 405 केमरे लगाए जायेंगे | उन्होंने बताया की प्रथम फेज में करीब 55 पोल पर 100 से अधिक कैमरे लगाए जायेंगे । इसके लिए करीब एक से दो माह का समय लग सकता है। इसके बाद पूरा शहर तीसरी आंख की नजर में रहेगा। अभय कमांड सेंटर से पुलिस के साथ ही लोगों को भी कई तरह की मदद मिल सकेगी। पुलिस के लिए यह अपराधियों को पकड़ने या अपराधों पर रोकथाम का काम करेगी तो शहर में बढ़ते ट्रैफिक और जाम की स्थिति पर भी निगरानी रहेगी।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV