डूंगरपुरll जिले के सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को तीजवड स्थित एक होटल में जिला रूरल रोड़ सेमिनार का आयोजन किया गया | सेमीनार के मुख्य अतिथि बांसवाडा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा व विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह रहे | सेमीनार में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता नारायण सिंह ने ग्रामीण सड़क निर्माण में नई प्रौद्योगिकी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के कार्यान्वयन एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही सेमीनार को सांसद कनकमल कटारा व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने भी संबोधित किया | दोनों सांसदों ने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार द्वारा सडको के विकास एवं सड़क निर्माण से संबंधित योजनाओं के बारें में जानकारी दी। सेमिनार में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से डूंगरपुर जिले में निर्मित सड़कों के उपर निर्मित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।