आदिवासी जनाधिकार एक मंच की ओर से वन अधिनियम 1980 के प्रस्तावित संशोधन को वापस लेने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर किया धरना प्रदर्शन
डूंगरपुर | जिले के आदिवासी जनाधिकार एक मंच की ओर से वन अधिनियम 1980 के प्रस्तावित संशोधन को वापस लेने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया गया | मंच के जिला अध्यक्ष गौतमलाल डामोर के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट के बाहर वन अधिनियम 1980 के प्रस्तावित संशोधन को वापस लेने की मांग को लेकर धरना दिया और संशोधन के प्रस्ताव के खिलाफ प्रदर्शन किया | इस मौके पर मंच के जिला अध्यक्ष गौतमलाल डामोर ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2021 को वन संरक्षण अधिनियम 1980 में संशोधन का प्रस्ताव वनाधिकार कानून, पेसा कानून, सहित आदिवासियों व अन्य परम्परागत वनवासियों को प्राप्त संवेधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करता है | वही डामोर ने केंद्र सरकार पर इस संशोधन द्वारा आम लोगो की बजाय व्यापारिक हितो को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है | इधर धरना प्रदर्शन के बाद आदिवासी जनाधिकार एक मंच ने जिला कलेक्टर को केन्द्रीय पर्यावरण,वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा और वन संरक्षण अधिनियम 1980 में संशोधन के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है |