डूंगरपुर । भारतीय ट्राइबल पार्टी ने आदिवासियों को वोट बैंक समझकर राजनीति करने वाली कांग्रेस व भाजपा दोनो पार्टियों को आड़े हाथो लिया है | भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने मंगलवार को डूंगरपुर सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टियो पर निशाना साधा | उन्होंने कहा की आजादी के बाद से दोनों पार्टिया अपने फायदे के लिए आदिवासियों का उपयोग करते आई है जबकि उनके उत्थान के लिए कुछ नही किया | दोनों पार्टियों की सरकार रहते आदिवासियों के लिए कई कानून तो बनाए गए लेकिन वे कानून कागजो तक सिमट कर राह गए और धरातल पर लागु नहीं होने से आदिवासियों को उनका लाभ नहीं मिला | वही आदिवासी हिन्दू है की नहीं के सवाल पर डॉ वेलाराम घोघरा ने कहा की आदिवासी हिन्दू नहीं है वह प्रकृति पूजक है| लेकिन इस मुद्दे पर भी भाजपा व कांग्रेस के नेता राजनीति करते हुए आदिवासियों को बरगलाने का काम कर रहे है | वही घोघरा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की पिछले वर्ष कांग्रेस सरकार जब संकट में थी तब बीटीपी ने उनका समर्थन कर सरकार बचाई थी और बीटीपी ने सरकार के समक्ष 17 सूत्रीय मांगे भी रखी थी लेकिन सरकार की ओर से उस मांग पत्र में से एक भी मांग आज तक पूरी नहीं हुई है | बीटीपी ने उन मांगो को सरकार से पूरा करने की मांग की है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/2SkMnF0ddio\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>