आपराधिक घटनाओं के विरोध में राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन दिया
डूंगरपुर।। जिले में बढती आपराधिक घटनाओं के विरोध में राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ आज कलेक्ट्रेट पहुंचा जहा पर महासंघ ने जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है | इस मौके पर राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष धनेश्वर पंड्या ने बताया की वर्तमान में जिले में लूट-पाट व वाहनों पर पथराव की घटनाएं बढती जा रही है | रात्री में लोगो का बाहर से आना-जाना मुश्किल हो गया है मार्ग में आने-जाने वाले लोगो के वाहनों पर पथराव किया जाता है लूट पाट की जा रही है | जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है जिससे आमजन में भय व्याप्त है | इतना ही नहीं अब तो अपराधी बेख़ौफ़ होकर घरो में घुसकर भी मारपीट व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है | ऐसे में राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने की मांग की है |