डूंगरपुर।। जिले की श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की ओर से आरएएस भर्ती 2018 के साक्षात्कार में हुई अनिमियतता की न्यायिक जांच मांग करवाने को लेकर आज कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया | वही जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा | श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के पदाधिकारी दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और आरएएस भर्ती 2018 के साक्षात्कार में हुई अनिमियतता की न्यायिक जांच मांग करवाने को लेकर प्रदर्शन किया | इस मौके पर श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा की आरपीएससी में भ्रष्टाचार फ़ैल रहा है पहले आरपीएससी का एक कर्मचारी एक सदस्य के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा गया वही आरएएस भर्ती 2018 के साक्षात्कार में शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों को साक्षात्कार में लिखित परीक्षा से अधिक अंक दिए जाने का मामला सामने आया | वही इसके साथ ही आरएएस भर्ती 2018 साक्षात्कार में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर जोधपुर में 20 लाख रुपए के साथ दलाल पकडे गए | उन्होंने कहा की इन मामलों से कही न कही आरपीएससी की विश्वनीयता पर सवाल खड़े हो रहे है | ऐसे में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर पुरे मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/lXILzr1IT6U\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>