आरएसी जवान की हथियारबंद बदमाशों द्वारा हमला कर हत्या के मामले में 36 घंटे बीत गए,मौताणे की मांगे पूरी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवा रहे है
डूंगरपुरll जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शिशोद गांव में आरएसी जवान की हथियारबंद बदमाशों द्वारा हमला कर हत्या के मामले में 36 घंटे बीत गए है, लेकिन परिजन अब भी अपनी मांगों पर अड़े हुए है। परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और मौताणे की मांगे पूरी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवा रहे है। वहीं वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस समझाइश के प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार शिशोद फला अंबाव गांव में 17 सितंबर की रात को हमलावरों ने आरएसी जवान रमेश लिम्बात के परिवार पर हमला कर दिया था। रमेश के परिवार में लोगों ने खेतों और घर मे छुपकर अपनी जान बचाई थी।
वही तो हमलावरों ने लट्ठ, पत्थर, तलवार से रमेश के घर मे जमकर तोड़फोड़ की और रमेश को पीट-पीटकर गंभीर घायल कर दिया। रमेश को इलाज के लिए गुजरात अस्पताल ले जाते हुए रास्ते मे दम तोड़ दिया था। इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया था, लेकिन परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने व मौताणे की मांग को लेकर अड़ गए। पुलिस शनिवार को दिनभर समझाइश कर प्रयास करती रही, लेकिन परिजन नही माने। इस कारण शनिवार को भी शव मोर्चरी में पड़ा रहा।वही आज रविवार को भी मृतक रमेश के परिजन और गांव के लोग गांव में ही एकत्रित हुए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मौताणे की मांग पर अड़े हुए है । घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं गांव में बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीतसिंह समेत अतिरिक्त पुलिस बल नजर रखे हुए है। थानाधिकारी ने बताया कि घटना में अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और इसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी होगी।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/osXXjA4wPVk\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>