डूंगरपुर। आवास प्लस आईडी की जांच को लेकर सीमलवाड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी को पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत रामसोर जूना,व कनबा में आवास प्लस आईडी में अनियमितता पूर्वक बनाई गई सूची सूची को जांच कर पुनः पीएम आवास में पात्र परिवारों को लाभ दिलाया जाए।Oक्योंकि पात्र व्यक्तियों के नाम के आगे टेलीफोन (लैंड लाइन) नंबर दर्शाया गया है। जबकि उक्त क्षेत्रों में लैंडलाइन टेलिफोन व्यवस्था उपलब्धि नहीं है वही पात्र व्यक्तियों के पास कभी पक्का मकान भी नहीं रहा जबकि उनकी सूची में पक्के मकान दर्शाए गए हैं। ग्राम पंचायत रामसोर जूना व कनबा क्षेत्र अधिकतर एसटी एससी ओबीसी समाज के परिवार रहते हैं। जिनके साथ भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की जाती है। जिससे उन्हें योजनाओं से वंचित रहना पड़ता है। चूंकि उक्त परिवारों के पास किसी प्रकार का वाहन सुविधा जनरेटर तथा अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं होने के बावजूद भी इनको सूची में तथा अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं होने के बावजूद भी वही वंचित परिवारों के पास किसी प्रकार की कृषि भूमि एवं आवासीय भूमि जितनी सूची में दर्शाई है वह नहीं होने के बावजूद भी गलत तथ्य पेश किए गए उक्त समस्याओं को लेकर आवास प्लस आईडी के आगे संबंधित व्यक्ति द्वारा दर्शाई गई अनियमितता की जांच का सूची को पुनः जारी करवाने की मांग की इस दौरान भंवरलाल लबाना भाखड़ा सरपंच मणिलाल डामोर गंगा सरपंच प्रमिला देवी, सरदार सिंह पंचायत समिति सदस्य पंकज यादव,अस्मिता कटारा, आशा देवी शाहिद बंगा कन्हैया लाल जीवन ताबियार दिलीप बारोट, उदा भाई,डाया लाल, रमनलाल, जगन्नाथ, जयंतीलाल समय मौजूद रहे।