डूँगरपुर।। उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाज दान ने डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान आज पुलिस अधिकारियो की बैठक ली | शहर की पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में एसपी सुधीर जोशी, एएसपी अनिल मीणा सहित सभी वृत्ताधिकारी व थानाधिकारी मौजूद रहे |
बैठक में आईजी हिंगलाज दान ने जिले में आपराधिक मामलों व कानून व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अपराधो पर लगाम लगाने व क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए | इधर बैठक में आईजी हिंगलाज दान ने थानेवार दर्ज प्रकरणों की भी समीक्षा की जिसमे उन्होंने लंबित प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए साथ ही थानों पर आने वाले परिवादियो से सादगी से पेश आने और उन्हें राहत देने के निर्देश दिए | वही बैठक में आईजी ने शराब तस्करी, अवैध खनन जैसे संगठित अपराधो पर भी लगाम लगाने के निर्देश पुलिस अधिकारियो को दिए |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/f5wm0_7yLQs\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>