उपद्रव मामले में गिरफ्तार बिछीवाडा पंचायत समिति सदस्य को डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया,कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजा
डूंगरपुर ll जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने कांकरी डूंगरी उपद्रव मामले में गिरफ्तार बिछीवाडा पंचायत समिति सदस्य को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है | बिछीवाडा थाने के थानाधिकारी रंजित सिंह ने बताया की 24 सितम्बर 2020 को शिक्षक भर्ती 2018 के रिक्त पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर कांकरी डूंगरी के पास नेशनल हाइवे जाम, आगजनी, लूट, तोड़फोड़ जैसे घटनाएं हुई थी | इस मामले में भीड़ का नेतृत्व करने वाला सेरावाडा निवासी बिछीवाडा पंचायत समिति सदस्य नमोनारायण वरहात फरार चल रहा था | मुखबीर की मिली सुचना पर पुलिस ने आरोपी वरहात को कल उसके गाँव सेरावाडा से आज गिरफ्तार किया गया था | इधर गिरफ्तार आरोपी को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/dGYGbbYFit0\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>