एयरटेल मोबाइल कम्पनी की केबल बिछाते समय विद्युत पोल के तार से करंट लगने से ठेकेदार की हुई मौत
डूंगरपुर। जिले के कोतवाली थानान्तर्गत शहर के नया बस स्टैंड पर एक निजी मोबाइल कम्पनी की केबल डालते समय विद्युत पोल के तार से करंट लगने से ठेकेदार अचेत हो गया। जिसकी जिला अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार डूंगरपुर शहर में एयरटेल मोबाइल कम्पनी की ओर से 5जी केबल डालने का काम चल रहा है। केबल डालने के काम का ठेका उदयपुर थाडा निवासी गजराज सिंह के पास है। शनिवार को कोतवाली थानान्तर्गत शहर के नया बस स्टैंड के पास मोबाइल कम्पनी की केबल डालने का काम चल रहा था। इस दौरान उदयपुर थाडा निवासी गजराज सिंह केबल डालने का काम कर रहा था अचानक गजराज को पास के विद्युत पोल का तार छू गया जिससे करंट लग गया और वह मौके पर अचेत हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। इधर गजराज के अन्य साथी गजराज को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहा डॉक्टर्स ने उसका उपचार शुरू किया। इधर आज उपचार के दौरान गजराज की मौत हो गई।जिसके सुचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। सुचना पर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।