डूंगरपुर।। जिले में एलएचवी व एएनएम संघ अपनी विभिन्न समस्याओ को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा और संघ ने जिला कलेक्टर को अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा | इस मौके पर संघ की जिला अध्यक्ष प्रीति भट्ट ने बताया की कोरोना संक्रमण में एलएचवी व एएनएम निरंतर दिन व रात अपनी सेवाए दे रही है | लेकिन राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले रविवार सहित अन्य अवकाश एलएचवी व एएनएम को नहीं दिया जा रहा है जबकि ये अवकाश चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ को दिया जा रहा है | ऐसे में एलएचवी व एएनएम संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए राजकीय अवकाश के दिन एलएचवी व एएनएम को राजकीय कार्य से मुक्त रखने, कोविड प्रोत्साहन राशि दिए जाने, कोविड टीकाकरण स्थल पर आमजन द्वारा जघन्य घटनाओं से सुरक्षा दिए जाने सहित अन्य मांगो को पूरा करने की मांग की है |