एसएमएस अस्पताल के चार डॉक्टरों की टीम बुधवार को डूंगरपुर पंहुची, तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देश दिए
डूँगरपुर।। कोरोना की संभावित तीसरी की तैयारियों को लेकर सरकार से लेकर डूंगरपुर जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इसी के तहत जयपुर एसएमएस अस्पताल के चार डॉक्टरों की एक टीम बुधवार को डूंगरपुर पंहुची ओर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देश दिए।इस दौरान एसएमएस अस्पताल के चार विशेषज्ञ डॉ कैलाश मीणा, डॉ अभिषेक अग्रवाल, डॉ सुनील चौहान व डॉ नीता पाल की टीम ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ श्रीकांत असावा, अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर से मुलाकात करते हुए कोविड की तैयारियों का जायजा लिया। कोविड अस्पताल के बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर समेत स्टाफ सुविधा के बारे में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने बताया की कोरोना की तीसरी लहर को लेकर 305 कोविड बेड समेत नॉन कोविड के 600 बेड है, जिसमें से 305 बेड पर ऑटोमेटिक ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा आईसीयू के 42 बेड है और 43 वेंटिलेटर लगे हुए है। कोरोना की तीसरी संभावित लहर बच्चों को लेकर जताई जा रही है ऐसे में बच्चों के 22 बेड का एसएनसीयू वार्ड तैयार है, जहां गंभीर बच्चो को भर्ती करने की सुविधा रहेगी। बच्चों के लिए 100 बेड का अलग से वार्ड भी तैयार है।इसके अलावा टीम ने ऑक्सीजन प्लांट सिस्टम, एमसीएच बिल्डिंग, जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड, मेडिकल यूनिट की व्यवस्थाओं को देखकर कहा कि यहां अच्छी तैयारी है। निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरो ने व्यवस्थाओ को बेहतर बनाने के लिए प्रॉपर मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।