डूंगरपुर । एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स) की ओर से आज डूंगरपुर शहर के महारावल स्कूल में विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन एवं आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया। एसडीआरएफ के जवानों ने विद्यार्थियों को मानव जनित आपदा व प्राकृतिक आपदा के दौरान आपदा से बचाव एवं राहत कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। आपदा के समय घायलो को सुरक्षित स्थान पर ले जाना तथा घायलों की मदद करने आदि को लेकर प्रशिक्षित किया गया। साथ ही आगजनी, भूकम्प आदि आपदाओं के समय किस प्रकार सुरक्षित रहें तथा इस दौरान क्या करें, क्या न करें आदि पर विस्तार से जानकारी दी और बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया।
वही इस मौके पर आपदा राहत व जन जागरूकता के लिए उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाईं है। इस अवसर पर स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स के प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया की एसडीआरएफ की ओर से जिलो में जाकर वहा के शिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबंधन एवं आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाता है और विद्यार्थियों को उसके लिए तैयार किया जाता है ।