डूंगरपुरll जिला मुख्यालय के एसबीपी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया। गुरुवार को भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने प्राचार्य के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसबीपी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष कमलेश घाटिया के नेतृत्व में कॉलेज छात्र कलेक्ट्री के बाहर एकत्रित हुए और प्रचार्य के खिलाफ नारेबाजी की छात्र नेताओं ने इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्राचार्य लेखाकार से गलत बिलो पर साइन करने का दबाव बना रहे थे। वही प्राचार्य कई बार छात्रों और स्टाफ से बदसलूकी कर चुके है। छात्र संघ अध्यक्षो के बोर्ड को भी हटा दिया जिससे सभी अध्यक्षो का अपमान हुआ। वही शेक्षणिक कक्ष को गर्ल्स कॉमन रूम मव शिफ्ट किया जा रहा है जिससे उन्हें काफी परेशानी होगी। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में प्राचार्य का प्रभार अन्य प्रोफेसर को दिए जाने की मांग की है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/Uy6eKDkq-mc\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>