कनबा गांव के पास दो मोटरसाइकिल को आमने-सामने जोरदार टक्कर ,दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत
डूंगरपुर|| जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनबा गांव के पास शनिवार देर रात को दो मोटरसाइकिल को आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमे से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उदयपुर के लिए रैफर कर दिया है। बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार नलवा निवासी प्रकाश कोटेड और गांव का ही महिपाल कटारा 17 सितंबर को गुजरात के प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी धाम के दर्शनों के लिए गए थे। कल शनिवार देर शाम को मोटरसाइकिल लेकर घर वापस लौट रहे थे कि डूंगरपुर-बिछीवाड़ा रोड पर कनबा के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में प्रकाश कोटेड, महिपाल कटारा और दूसरी बाइक पर सवार राकेश पटेल निवासी घड़माला गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घायलों को एम्बुलेंस से डूंगरपुर जिला अस्पताल पंहुचाया। डॉक्टर ने जांच के दौरान प्रकाश कोटेड निवासी नलवा को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में गंभीर घायल राकेश पटेल को उदयपुर रैफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल शव मोर्चरी में रखा हुआ है और परिजनों के नही आने से पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है।