करावाडा गाँव में विवाहिता की जलने से मौत मामला,विवाहिता के पीहर पक्ष पर पति व बहिन को झूठा फंसाने का आरोप
डूंगरपुर ।।जिले की चौरासी थाना क्षेत्र के करावाडा गाँव में विवाहिता की जलने से मौत के मामले में विवाहिता के ससुराल पक्ष व समाज के लोग आज कलेक्ट्रेट पहुंचे | इस दौरान उन्होंने डूंगरपुर एएसपी को एसपी के नाम व एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए मामले में विवाहिता के पीहर पक्ष पर पति व बहिन को झूठा फंसाने के आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है | इस मौके पर सालमपुर गाँव के पाटीदार समाज के लोगो ने बताया की गाँव के तिलकेश पाटीदार की शादी करावाडा निवासी हर्षिता से वर्ष 2018 में हुई थी वही तिलकेश की बहिन कामिनी की शादी तिलकेश के साले से हुई थी | 19 जुलाई को तिलकेश की पत्नी हर्षिता ने अपने पीहर में ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी लेकिन माँ-बाप के दबाव के चलते मौत से पहले हर्षिता ने पति व ननद पर जलाकर मारने के आरोप लगाए थे | पीडिता के बयान के चलते पुलिस ने तिलकेश व उसकी बहिन को गिरफ्तार कर लिया है | समाज के लोगो ने मृतका के परिजनों पर गलत फंसाने के आरोप लगाये है | और जिला कलेक्टर व एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है |