डूंगरपुरll कलेक्टर सुरेश ओला ने आज थाणा स्थित मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने MBBS के चौथे बैच के शुरू होने से पहले जरूरी संसाधनों और सुरक्षा बंदोबस्तों को लेकर दिशा निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ श्रीकांत के साथ भवन की वर्तमान स्थिति, कक्षा कक्षों और प्रयोगशाला की क्षमता को बढ़ाने, MBBS के चौथे बेच के लिए अतिरिक्त बॉयज और गर्ल्स होस्टल, बनाने के कार्य की प्रगति देखी। साथ ही लाइब्रेरी को बेहतर बनाने के लिए जरूरी बजट का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि बाउंडरी असुरक्षित है ऐसे में ऊँचाई बढ़ाकर कांटेदार तारो से फेंसिंग करने की हिदायत दी। वही मेस में भोजन सामग्री की खरीद में वरिष्ठ छात्रों की कमिटी बनाकर शामिल करने का सुजाव दिया। कलेक्टर ने कहा कि बिजली , पानी और सड़क से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिये जल्द ही तीनो महकमो के साथ मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक रखी जायेगी।