कांकरी डूंगरी उपद्रव में नाम लिखवाने के संदेह में रंजिश के चलते आरएसी जवान के परिवार पर हमला, घर मे तोड़फोड़, मारपीट से घायल आरएसी के जवान की मौत
डूंगरपुर।। जिले के कांकरी डूंगरी उपद्रव में नाम लिखवाने के संदेह में नाराज हमलावरो ने आरएसी के एक जवान के घर पर बीती रात हमला कर दिया। परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें गंभीर रूप से घायल आरएसी के जवान की गुजरात के एक अस्पताल ले जाते हुए मोत हो गई।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीतसिंह ने बताया शिशोद निवासी रमेश लेम्बात जयपुर आरएसी बटालियन का जवान है। 16 सितम्बर से वह अपने घर आया हुआ था। रमेश के बेटे सचिन पर बिजुडा निवासी अंकित, राहुल, मयंक, प्रवीण, संजय पिछले साल सितंबर में हुए कांकरी डूंगरी उपद्रव में नाम लिखवाने को लेकर संदेह कर रहे थे। इसे लेकर उनकी पिछले साल से रंजिश रखे हुए थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को रमेश, पुत्र सचिन ओर देवीलाल खेरवाडा जा रहे थे की रास्ते मे आरोपी मिले और सचिन को देख लेने की धमकियां दी।
शुक्रवार देर रात को रमेश, देवीलाल और उनका परिवार घर मे बैठा हुआ था। इस दौरान आरोपी कार, मोटरसाइकील लेकर आये और उनके परिवार पर लट्ठ, पत्थरो से हमला कर दिया। परिवार में जमकर तोड़फोड़ की। परिवार के लोगो ने भागकर जान बचाई। हमलावरों ने रमेश के साथ जमकर मारपीट की, जिससे रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद हमलावर मोके से फरार हो गए। घायल रमेश को बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे परिजन गुजरात ले जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी पंहुचे ओर शव को मुर्दाघर में रखवाया, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/ARoJexVPh0g\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>