कॉल गर्ल सर्विस के नाम पर लोगो से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने कॉल गर्ल सर्विस के नाम पर लोगो से ऑनलाइन
ठगी करने वाले तीन आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने तीनो आरोपियों को
एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है | कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान चारण ने बताया की कल एसटीको आज मुखबिर के जरिये सुचना मिली थी शहर के विजयाराजे सिन्ध्या ऑडिटोरियम के पास खुले मैदान में कुछ युवा कॉल गर्ल सर्विस के नाम पर लोगो को लडकियों के फोटो भेजकर उनसे ठगी करते है | सुचना पर डीएसटी की टीम मौके पर पहुंची थी और तीन युवाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने
लाइ थी | इस दौरान उनके मोबाइल चेक किये गए थे जिसमे लडकियों की फोटो व कई नम्बरों की
लडकियो की सप्लाई को लेकर चेट मिली थी | तीनो युवा एक एडल्ट वेबसाईट पर लडकियों की डालकर
विज्ञापन देकर लोगो को फंसाते है और कॉल गर्ल सर्विस के नाम पर लोगो से ओनलाइन पैसा लेकर ठगी करते है | जिस पर पुलिस ने बोकडसेल निवासी प्रवीण पाटीदार, मसाना निवासी भरत पाटीदार व भावेश गिरफ्तार किया था | पुलिस पूछताछ में इस तरह की ठगी की कई वारदाते कबुली थी इधर गिरफ्तार तीनो आरोपियों को पुलिस ने आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने तीनो आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है |