कोरोना वेक्सिन का महाभियान 353 ग्राम पंचायते व सभी सीएचसी व पीएचसी पर कोरोना वेक्सिनेशन शिविर लगाए
डूंगरपुर || जिले में आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वेक्सिन का महाभियान चलाया जा रहा है | जिसके तहत जिले की सभी 353 ग्राम पंचायते व सभी सीएचसी व पीएचसी पर कोरोना वेक्सिनेशन शिविर लगाए है | सभी सेंटर्स पर टीम शिविर में आने वाले 18 प्लस से अधिक लोगो को प्रथम व सेकेण्ड डोस लगाई जा रही है | सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया की महाभियान के तहत जिले में आज 50 हजार के करीब टिके लगाने का लक्ष्य लिया गया है | उन्होंने बताया की जिले में अब तक 7 लाख 75 हजार लोगो को वेक्सिन लग चुकी है और स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है की जिले में सभी 18 प्लस से अधिक आयु के लोगो को कोरोना वेक्सिन की डोस लगे | इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है | इस मौके पर सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने जिलेवासियो से अपने नजदीकी सेंटर पर पहुंचकर कोरोना वेक्सिन की डोस लगाने की अपील की है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/vXhAGT5he3Y\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>