गामडी अहाडा गाँव में एक दबंग ने आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया, पीड़ित परिवारों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
डूंगरपुर || जिले के गामडी अहाडा गाँव में एक दबंग द्वारा आने-जाने का रास्ता बंद कर देने से परेशान ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे | जहा पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर बंद रास्ते को खुलवाकर उन्हें आने-जाने में राहत देने की मांग की है | ग्रामीणों ने बताया की गामडी अहाडा गाँव में 10-12 परिवारों के जाने का एक रास्ता है जो की गाँव से और डूंगरपुर मुख्य सड़क से जोड़ता है | लेकिन गाँव के ही वैभव पटवा नाम के एक रसूखदार व्यक्ति ने उस रास्ते को अपने खाते की जमीन बताकर वहा पर एक दीवार खडी कर रास्ते को बंद कर दिया है | जिससे उन परिवारों के आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है | ग्रामीणों का कहना है की गाँव व डूंगरपुर आने के लिए वह एक मात्र ही रास्ता है जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | पीड़ित ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर उक्त रस्ते को खुलवाने की मांग की है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/LhUklbgYzeQ\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>