गुजरात के राजकोट में एक रिसोर्ट के कमरे में लगी आग में डूंगरपुर जिले के लबाना समाज के 4 लोगो की मौत,आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग
डूँगरपुर।। गुजरात के राजकोट में एक रिसोर्ट के कमरे में लगी आग में डूंगरपुर जिले के लबाना समाज के 4 लोगो की मौत के मामले में आज लबाना समाज युवा मंडल ने डूंगरपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा | प्रधानमंत्री और राजस्थान व गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में लबाना समाज युवा मंडल ने मामले की जांच करवाने और पीडितो को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है | लबाना समाज युवा मंडल के प्रतिनिधि मनोज लबाना ने बताया की 12 अगस्त को गुजरात के राजकोट में एक रिसोर्ट के कमरे में आग लगी थी इस दौरान बाहर से कमरे की कुंदी लगी हुई थी | आग से डूंगरपुर जिले के लबाना समाज के 8 लोग झुलस गए थे जिसमे से 4 लोगो की उपचार के दौरान मौत हुई है | लबाना समाज युवा मंडल ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री और राजस्थान व गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए मामले की जांच करवाकर आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग के साथ पीडितो को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है |