गुजरात के राजकोट में रिजोर्ट के एक कमरे में लगी आग,डूंगरपुर जिले के 8 लोग गंभीर झुलस गए
डूँगरपुर।। गुजरात के राजकोट में तालुका थाना क्षेत्र में एक रिजोर्ट के एक कमरे अज्ञात कारणों से आग लगने से वहा सो रहे डूंगरपुर जिले के माडा व लोडावाल निवासी पिटा-पुत्र सहित 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है | वहीं हादसे की सूचना पर घायलों के परिजन गुजरात के लिए रवाना हो चुके है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लोडवाड़ा व माड़ा गांव के 8 लोग गुजरात के राजकोट में निराली रिजोर्ट में काम करते है। यह सभी लोग रिजोर्ट के एक ही कमरें में रहकर काम करते है। रोजाना की तरह बीती रात को भी सभी लोग कमरें में सोए थे। गुरुवार तड़के करीब 5 बजे अचानक कमरे में आग लग गई जिससे में कमरे में सोए सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे घायल हो गए। वही हादसे के समय उनके कमरे की कुंदी लगी हुई थी कमरे में बंद लोगो ने आग लगने के बाद कमरे को तोड़ने का प्रयास भी किया था | घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और गंभीर झुलसे लोगो को बाहर निकालने के बाद राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है | इधर घटना की खबर गुरुवार सुबह माड़ा व लोड़ावल गांव में परिजनों को मिली तो हाहाकर मच गया। इसके बाद परिजन गुजरात के राजकोट के लिए रवाना हो गए है। फिलहाल गुजरात पुलिस मामले की जांच कर रही है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/K_HHa79y0xE\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>