गुमानपुरा नदी फला गाँव में खेतों में एक अजगर ने बकरी का शिकार, अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा

On

डूंगरपुर | जिले के गुमानपुरा नदी फला गाँव में खेतों में एक अजगर ने आज बकरी का शिकार कर लिया | इधर अजगर बकरी को निगलता उससे पहले ग्रामीणों ने अजगर को बकरी से दूर किया वही स्नेक केचर ने ललित श्रीमाल ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर मुक्त किया | मामले के अनुसार विरसा कोटेड निवासी गुमानपुरा नदी फला अपनी बकरियां चराने खेतों की ओर गया था। उसी दरम्यान झाड़ियों व पत्थरो के बीच छुपे अजगर ने एक बकरी की झपट्टा मारकर झकड लिया। बकरी छटपटाती रही, लेकिन अजगर बकरी के चारों ओर लिपट गया और आखिरकार उसकी मौत हो गई। इसके बाद अजगर बकरी को निगल रहा था, उसी दरम्यान किसान विरसा की नजर अजगर और बकरी पर पड़ी तो इसे देखकर वह घबरा गया। चिल्लाने पर आसपास के लोग आ गए। लोगों ने हिम्मत दिखाकर अजगर को बकरी से दूर भगाया लेकिन बकरी की मौत हो चुकी थी और वह उसे निगलने ही वाला था।गुमानपुरा पंचायत के सरपंच राजेंद्र कोटेड ने इसकी सूचना स्नैक कैचर ललित श्रीमाल को दी। ललित मौके पर पंहुचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया। अजगर करीब 11 फीट लंबा और 25 किलो वजनी बताया जा रहा है। अजगर को रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित जंगल मे मुक्त किया गया |

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV