ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने त्वरित एक्शन ,बंद किये गये रास्ते को पुनः बहाल करवाया
डूंगरपुर ll जिले के गामडी अहाडा गाँव में दबंग द्वारा 10-12 परिवारों के आने-जाने के रास्ते को बंद करने के मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने त्वरित एक्शन लिया है | कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर बिछीवाडा तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम लेकर मौके पर पहुंचे और बंद किये गये रास्ते को पुनः बहाल करवाया | मामले के अनुसार गामडी अहाडा गाँव के ग्रामीण आज सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और जिला कलेक्टर से मिलकर शिकायत की थी की गाँव में 10-12 परिवारों के जाने का एक रास्ता है जिसको गाँव के ही वैभव पटवा नाम के एक रसूखदार व्यक्ति ने अपने खाते की जमीन बताकर एक दीवार खडी कर रास्ते को बंद कर दिया है |जिससे उन परिवारों के आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है |मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए बिछीवाडा तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए | जिस पर बिछीवाडा तहसीलदार, प्रधान, पटवारी, रामसागडा पुलिस की टीम मौके पर गए और दीवार बनाकर बंद किये रास्ते को खुलवाकर लोगो को राहत दी वही रास्ता बंद करने वाले व्यक्ति को आगे के लिए पाबन्द किया |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/k4IfNeQcN5I\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>