घटखाना के जंगलों में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला,पहचान सेलज निवासी राजेन्द्र रोत के रूप में हुई
डूंगरपुर।। जिले के झोथरी थाना क्षेत्र के घटखाना के जंगलों में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने पर सनसनी फैल गई | पुलिस ने मृतक की पहचान सेलज निवासी राजेन्द्र रोत के रूप में की है | जो की 3 सितम्बर को पढने के लिए अपने दूसरे घर गया था | पुलिस के अनुसार बदामीलाल रोत निवासी सेलज ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका छोटा बेटा राजेंद्र रोत उम्र 26 वर्ष आईटीआई ट्रेंड है। पिछले दिनों से वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पटवार भर्ती परीक्षा के चलते 3 सितंबर की रात को खाना खाने के बाद पढ़ाई के लिए पास के दूसरे घर में चला गया। दूसरे दिन 4 सितंबर को देर तक नहीं उठने पर राजू के पिता बदामीलाल उसे उठाने के लिए गए, लेकिन वह घर पर नहीं था। जिस पर परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।इधर आज जंगलों में मवेशी चराने गए चरवाहों ने घटखाना के जंगल मे एक युवक का शव लटका हुआ देखा और सूचना गांव के लोगों को दी। जिस पर पिता बदामीलाल व गांव के लोग ढूंढते हुए पंहुचे तो शव की पहचान राजू उर्फ राजेंद्र के रूप में की। घटना की सूचना पर झोथरी थाने से एएसआई बालकृष्ण पाटीदार मय जाब्ता मोके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। मृतक के पिता बदामीलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/MS8l-I0sQ8s\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>