डूंगरपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिये घर-घर औषधीय योजना का आज शुभारम्भ किया | डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के आईटी केंद्र में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, उपवन संरक्षक सुपोंग शशि सहित अन्य अधिकारी जुड़े | इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा की कोरोना संक्रमण काल ने हम सभी को पर्यावरण की महत्ता को बताया है | और घर-घर औषधीय योजना कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए कारगार योजना शामिल होगी |इस योजना में परिवारों को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ के दो-दो पौधों का वितरण किया जाएगा | सीएम ने अधिकारियो को योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश दिए | वही डूंगरपुर जिले में घर-घर औषधीय योजना की बात करे तो डूंगरपुर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया की प्रथम चरण में जिले में एक लाख 40 हजार 293 परिवारों को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ प्रत्येक किस्म के दो-दो पौधों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया की इसके लिए जिले की 15 नर्सियो में 12 लाख से अधिक पौधे तैयार किये गए है | जिसका वितरण आज से नर्सियो में शुरू किया जाएगा |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/fabzfMeA0UQ\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>