डूंगरपुर।। जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने सफलता हासिल करते हुए चेक अनादरण के मामले में एक साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को आज गिरफ्तार किया है | डीएसटी के प्रभारी सीआई दिलीपदान ने बताया की पुलिस की ओर से वांछित अपराधीयो की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है | इसी अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है | उन्होंने बताया की चौरासी थाना क्षेत्र के ढोलका निवासी अमृत लाल रोत कोतवाली थाने के चेक अनादरण के एक प्रकरण में पिछले एक साल से फरार चल रहा था | मुखबिर के जरिये सुचना मिली की अमृतलाल उसके घर पर है | सुचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया | कार्रवाई टीम ने हेडकांस्टेबल नवीन कुमार, कॉनिस्टबल महावीर, मुकेश,यशपालसिंह, चालक पंकज मौजूद रहे
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/mgT9DrMM26o\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>