डूंगरपुर|| जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने डूंगरपुर सहित गुजरात में चैन स्नैचिंग करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने पडौसी राज्य गुजरात के 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डूंगरपुर डीएसपी मनोज सामरिया ने बताया कि 7 अगस्त को शहर के न्यू कॉलोनी में रचना पंचाल के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हुई थी। इस पर कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान के नेतृत्व में एएसआई देवेंद्रसिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्रसिंह, मगनलाल, सीसीटीवी केंद्र से सुरेंद्रसिंह व साइबर सेल से अभिषेक की टीम जांच में जुट गई। पुलिस ने वारदात को लेकर सीसीटीवी फूटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र से कई अहम सुराग मिले। इस पर पुलिस ने गुजरात के शामलाजी थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर निवासी जिग्नेश खराड़ी एवं टीटोई निवासी भावेश गमेती को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 21 जून को बिछीवाड़ा में एक कंगन स्टोर की दुकान पर बैठी महिला के गले से भी चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। वही 7 अगस्त को न्यू कॉलोनी निवासी रचना पंचाल से चैन स्नेचिंग की वारदात भी कबूल कर ली है। इसके अलावा आरोपी भावेश के खिलाफ गुजरात के हिम्मतनगर में चैन स्नेचिंग के करीब 4 मामले दर्ज है। वहीं पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई खुलासे की संभावना है।