चैन स्नैचिंग करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के दो आरोपियों को रिमांड अवधि ख़त्म होने पर आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया
डूंगरपुर।। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने डूंगरपुर सहित गुजरात में चैन स्नैचिंग करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के दो आरोपियों को रिमांड अवधि ख़त्म होने पर आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया गया | जहा से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है | कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान ने बताया की 7 अगस्त को डूंगरपुर शहर की न्यू कॉलोनी में रचना पंचाल के साथ बाइक सवार दो बदमाशो ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था | जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी | इस दौरान पुलिस ने 26 अगस्त को मामले में गुजरात के शामलाजी थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर निवासी जिग्नेश खराड़ी एवं टीटोई निवासी भावेश गमेती को गिरफ्तार किया था | गिरफ्तार आरोपियों ने डूंगरपुर शहर की न्यू कॉलोनी व बिछीवाडा सहित गुजरात के कई जिलो में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया था | इधर गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने 27 अगस्त को डूंगरपुर कोर्ट में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया था इधर रिमांड अवधि खत्म होने पर आज फिर से दोनों आरोपियों को डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है |