डूंगरपुर।। जिले की कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में कल गिरफ्तार किये स्थायी वारंटी को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया | जहा से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है | कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान चारण ने बताया की शहर के श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में वर्ष 2018 में चोरी की वारदात हुई थी। कॉलेज से कम्प्यूटर, लैपटॉप व अन्य सामान चोरी हो गया था। वारदात के बाद से आरोपी गुजरात फरार हो गया था । जिसको पुलिस की स्पेशल टीम ने कल उसके गाँव माथुगामडा से गिरफ्तार किया था | इधर गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/Kpcq9LGf0pg\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>