चौरासी थाना क्षेत्र के गंधवा गांव के एक नाले में एक प्रोढ़ व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से फैली सनसनी
डूंगरपुर। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गंधवा गांव के एक नाले में एक प्रोढ़ व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने पर सनसनी फ़ैल गई । प्रौढ़ 3 दिन से अपने घर से गायब था। चौरासी थाना पुलिस के अनुसार हाजा डामोर निवासी अलवर मजदूरी का काम करता था। तीन दिन पहले वह अपने घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन हाजा का कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह गंधवा गांव के कुछ लोगों ने एक नाले में पानी मे डूबे एक व्यक्ति का शव देखा, जिसकी सूचना चौरासी थाना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पंहुची ओर घटना की जानकारी ली। इसके बाद लोगों ने शव की पहचान हाजा डामोर निवासी अलवर के रूप में की गई, जो तीन दिन से अपने घर से गायब था। पुलिस ने शव को लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | वही परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |