छापी गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत के मामले में मृतक के परिजन मौताणे की मांग को लेकर एक परिवार को परेशान करने का मामला, पीड़ित ने कलेक्टर तथा एसपी से लगे न्याय की गुहार
डूंगरपुर। जिले के छापी गांव में 7 जून को करंट लगने से एक युवक की मौत के मामले में मृतक के परिजन मौताणे की मांग को लेकर एक परिवार को परेशान कर रहे है । मंगलवार को पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट पहुचा ओर कलेक्टर तथा एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि गत 7 जून को छापी गांव निवासी युवक राजकुमार की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसका प्रकरण बिछीवाड़ा थाने में दर्ज है। घटना के वक्त गांव का ही एक अन्य युवक राजू मनात मृतक राजकुमार के साथ था। इस कारण से मृतक राजकुमार के परिवार वाले राजू मनात के परिवार से मौताणे की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि 3 सितंबर को भी करीब 50 से ज्यादा लोग मिलकर उनके घर पर आए और मौताणा नहीं देने पर जान से मारने तथा घर को जला देने की धमकियां दी। पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया कि घर के लोग खौफ के साए में जी रहे हैं और अब इनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पीड़ित परिवार ने एसपी को परिवाद सौप कर उन्हें सुरक्षा देने और मौताणा मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।