डूंगरपुर ।। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में विभिन्न पदों के लिए कलेक्ट्रेट स्थित विभाग के कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किये गए | इस दौरान कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम सहित 5 सदस्यीय कमेटी ने अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिए | डूंगरपुर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के उपजिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ ने बताया की जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जिले में संचालित आवसीय स्कूल व छात्रावासों में व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, प्रधानाध्यपक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, कोच, एलडीसी और प्रयोगशाला सहायक के कुल 48 पदों के लिए साक्षात्कार लिए गए | जिसमे कुल 198 अभ्यर्थियो ने भाग लिया | उन्होंने बताया की अब मेरिट के आधार पर चयन सूचि आयुक्त कार्यालय की ओर से निकाली जायेगी |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/uNufndt8obk\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>