जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने टीम डूंगरपुर के समन्वित प्रयासों की सराहना की टीम डूंगरपुर के समन्वित प्रयासों से रीट परीक्षा 2021 महाआयोजन सफल

On

डूंगरपुरll जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार जोशी ने रीट परीक्षा 2021 के जिले में सफल, सुचारू एवं शांतिपूर्वक आयोजन के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधियों सहित पूरे डूंगरपुर जिले के समस्तजन निवासियों के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने डूंगरपुर जिले में रीट परीक्षा 2021 महा अभियान के सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु समस्त जनप्रतिनिधियों, पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों एवं जवानों, समस्त उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, सरपंच, वार्ड पंच, विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थानों, समाजसेवियों, निजी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, निजी विद्यालय संचालकों, समस्त मीडिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग और उनकी टीम, परिवहन विभाग की टीम सहित प्रशासन के समस्त विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों तथा डूंगरपुर के निवासियों को पूरे अपनत्व एवं ‘अतिथि देवो भव’ की भावना के साथ किये गये समन्वित अथक परिश्रम, बेहतरीन आपसी समन्वय तथा सर्व समाज की बेहतरीन सेवा भावना की सराहना करते सभी का आभार व्यक्त किया तथा सफल आयोजन हेतु डूंगरपुर टीम को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि जिले के समस्त जन द्वारा प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ टीम भावना से कार्य करने के फल स्वरूप रीट परीक्षा का महा आयोजन सफतापूर्वक संपन्न हुआ है।ज्ञातव्य है कि रीट परीक्षा 2021 के सुचारू आयोजन हेतु जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग, समस्त विभागों तथा डूंगरपुर जिले के विभिन्न समाज संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे थे। उनके निर्देशन में जिले के बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के भोजन, ठहराव, विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक सुगम पहुंच, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं से लेकर समस्त प्रकार के इंतजामों के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV