डूंगरपुर ।। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज कलेक्ट्रेट के आईटी केंद्र में कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर वीसी के जरिये स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली | आईटी केंद्र में वीसी के जरिये हुई बैठक में कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, डब्ल्यूएचओ से डॉ अक्षय व्यास व टीकाकरण प्रभारी डॉ के एल पलात व सभी ब्लोक्स से ब्लाक सीएमएचओ व अन्य डॉक्टर्स शामिल हुए | बैठक में कलेक्टर ने जिले में अब तक हुए कोरोना वेक्सिनेशन की जानकारी ली इस दौरान सीमलवाडा, बिछीवाडा व गलियाकोट ब्लोक्स में कम वेक्सिनेशन पर नाराजगी जताई | कलेक्टर ने बैठक में कल जिले की सभी सीएचसी व पीएचसी पर मेगा कोरोना वेक्सिनेशन शिविर लगाने के निर्देश दिए | बैठक में कलेक्टर ने चिकित्साधिकारियों को टीकाकरण में कोई भी कोताही नहीं बरतने के लिए कहा साथ ही कोताही बरतने पर चार्जशीट के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी | बैठक में कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियो व अन्य विभागों के अधिकारियो का सहयोग लेते हुए कल कोरोना टीकाकरण के मेगा शिविर को सफल बनाने के निर्देश दिए |