जिला कलेक्टर ने दोवडा ब्लोक का किया दौरा ,विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र व स्कूलों का निरीक्षण किया
डूंगरपुर ।। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज डूंगरपुर व दोवडा ब्लोक का दौरा किया | इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्सालय, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र व स्कूलों का निरीक्षण किया | अपने दौरे के तहत कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिला मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सालय के साथ खेडा, वसी, दोवडा और फलोज में भी पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने पशुओ में होने वाली मौसमी बीमारियों, पशुओ में टीकाकरण, चिकित्सकिय व्यवस्थाओं व उपलब्ध दवाओं व खाली पड़े पदों की जानकारी ली | वही इसके साथ कलेक्टर ओला ने सभी पंचायतो के स्वास्थ्य केन्द्रों का भी दौरा करते हुए वहा पर चल रहे कोरोना वेक्सिनेशन कार्य का जायजा लिया | इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कोरोना संक्रमन से बचाव के लिए वेक्सिनेशन के प्रति प्रेरित किया | इस दौरान फलोज स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर के नदारद मिलने पर उन्होंने सीएमएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए |