डूंगरपुर ।। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने शनिवार को थाणा गांव में स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोदामों में रखे गेहूं के स्टॉक संधारण की जानकारी ली वही ट्रकों में लोड और अनलोड होने वाले गेहूं की तुलाई तथा रिकॉर्ड संधारण आदि की जानकारी ली। इस मौके पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने जिला रसद अधिकारी हजारीलाल को कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं के परिवहन के दौरान गड़बड़ी की अक्सर शिकायतें मिलती है जिसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गेहूं भरकर गोदाम से निकलने वाले ट्रक को तिरपाल से ढक कर सीधे धर्म कांटे पर तुलाई के लिए ले जाया जाए वही ट्रक चालकों को पाबंद किया जाए कि वह बिना समय गवाएं गंतव्य पर पहुंच कर उचित मूल्य की दुकानों को गेहूं सप्लाई करें। उन्होंने कहा कि ट्रक के तय रूट से दूसरे रूट पर मिलने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी और ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराई जाएगी।कलेक्टर सुरेश कुमार ने जिला रसद अधिकारी को गेंहू परिवहन करने वाले सभी ट्रकों की सूचना के साथ राशन डीलर के मोबाइल नंबर जिला प्रशासन को तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/EUN4AIOBr9Y\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>