डूंगरपुर | जिला परिषद की साधारण सभी की विशेष बैठक का आज जिला परिषद सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया | जिसके चलते विशेष बैठक नहीं हो सकी | बैठको की समय पर सुचना नहीं मिलने, पूर्व में अनुमोदित प्रस्तावों की जानकारी नहीं देने व सदस्यों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए सदस्य उप जिला प्रमुख सुरता परमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गार्डन में जाकर बैठ गए | इस दौरान जिला प्रमुख सूर्या अहारी भी सदस्यों को मनाने के लिए पहुंची लेकिन जिला प्रमुख के समक्ष भी उनके व्यवहार को लेकर सदस्यों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की | इस मौके पर सदस्यों ने आरोप लगाते हुआ कहा की जिला परिषद की होने वाले बैठको की उन्हें समय पर सुचना नहीं दी जाती , वही बैठको में जिन कार्यो के प्रस्ताव अनुमोदित किया जाता है उन कार्यो की जानकारी भी सदस्यों को नहीं दी जाती | वही सदस्य जनता से जुड़े जिन कार्यो को लेकर आते है तो जिला प्रमुख व अधिकारीयो द्वारा उन कार्यो की स्वीकृति तक नहीं निकालकर सदस्यों की उपेक्षा करते है | इधर जिला नाराज जिला परिषद सदस्य कलेक्ट्रेट के गार्डन के बैठे रहे तो वही जिला प्रमुख, जिला परिषद सीईओ व विभागीय अधिकारी जिला परिषद सभागार में सदस्यों का बैठक में आने का इन्तजार करते रहे |