डूंगरपुर|| जिले में तीरंदाजी संघ की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय तीरंदाजी टीम के चयन के लिए ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ ने ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया | इस मौके पर सभापति अमृत कलासुआ ने ट्रायल के लिए आये खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया | इस अवसर पर जिला तीरंदाजी संघ के सचिव रमेश कटारा ने बताया की 22 सितम्बर से हनुमानगढ़ में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके लिए खिलाडियों के चयन के लिए आज ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की गई है | उन्होंने बताया की ट्रायल प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में 65 खिलाडियों ने भाग लेते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना प्रदर्शन किया | इस दौरान ट्रायल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला व पुरुष वर्ग में ३२ खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/9bniL5dNCvU\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>