डूंगरपुर ।। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला व एसपी सुधीर जोशी ने गुरुवार को आगामी त्योहारों को लेकर जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक ली | बैठक में जिला स्तरीय शान्ति समिति के सदस्य मौजूद रहे | बैठक में जिला कलेक्टर व एसपी ने सीएलजी सदस्यों से आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की | इस दौरान कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को मोहर्रम, 22 अगस्त को रक्षा बंधन और 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार है | इस दौरान कलेक्टर ने सीएलजी सदस्यों से त्योहारों पर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की | वही कलेक्टर ने सीएलजी सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में त्योहारों के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए भीड़ नहीं करने के लिए लोगो को जागरूक करने के भी निर्देश दिए | इधर बैठक में सीएलजी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करवाते हुए उनके समाधान की मांग की | जिस पर कलेक्टर व एसपी ने उन समसयाओ के जल्द समाधान का आश्वासन दिया |