जिले में रिट परीक्षा महोत्सव को सफल बनाने के लिए तैयार है डूंगरपुर, नकल रोकने के लिए जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम
डूंगरपुर। जिले में रीट परीक्षा (REET Exam 2021) के सफल आयोजन व नकल रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। जिसके तहत जिला प्रशासन अभ्यर्थियो के सेंटर तक पहुँचाने, उनके रहने व खाने-पीने की तैयारिया की गई है। डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया की डूंगरपुर जिले में 26 सितम्बर को 176 केन्द्रों पर रीट परीक्षा का आयोजन होगा। जिसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने बताया की रीट भर्ती परीक्षा में जिले से 25 हजार के करीब परीक्षार्थी रीट की परीक्षा देंगे। जिनके लिए कलेक्टर ने 441 वाहन अधिग्रहित किया गया है। इन अधिग्रहित वाहनो के माध्यम से परिक्षार्थियो को परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचाया जायेगा। वही कलेक्टर ने बताया की बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए पंचायतो व भामाशाहो और विभिन्न समाजो के माध्यम से रहने व खाने की भी व्यवस्था की गई है। वही कलेक्टर ओला ने बताया की परीक्षा में नकल व अन्य किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किये गए है। जिसमे प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी के साथ जिले के 42 निजी स्कूल व कॉलेज के सेंटर्स पर सीसीटीवी केमरो से निगरानी रखी जायेगी।