डूँगरपुर।। जड़िया श्रीमाल समाज की सुहागन महिलाओं द्वारा श्रावण मास की तृतिया के दिन अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना हेतु श्रीमाल समाज भवन में कजरी तीज का व्रत हर्षोउल्लास से किया।पूर्व पार्षद मुकेश श्रीमाल ने जानकारी दी कि इस दिन महिलाएं पूरे दिन निराहार रहकर शामको को स्नान कर नवीन परिधानो व आभूषणों में सज संवर कर गौधुली वेला में तीज माता की पूजा वृत कर कथा का श्रवण कर अपने पति के स्वस्थ – मंगल जीवन व लंबी उम्र की कामना करती है।रात्रि में चंद्रमा को अर्क चढ़ाकर ,पूजन कर सतु खाकर व्रत खोलती है।तीज के इस व्रत में महिलाएं चार प्रकार के धान गेंहू,चावल,चना व मूंग के सतु बनाकर उनका ही सेवन करती हैं।महिलाएं इस व्रत का उद्यापन 16 वर्ष की पूजा के बाद करती है इसी के तहत इस वर्ष श्रीमती अंजली कुणाल श्रीमाल,श्रीमती मोनिका सचिन श्रीमाल द्वारा उद्यापन किया जा रहा है ।तथा उद्यापन में समाज के प्रत्येक घर मे इस सतु के लड्डुओं का वितरण करती है।तीज पूजा के समय समाज के मुकेश श्रीमाल पूर्व पार्षद,शंकरलाल श्रीमाल, समाज अध्यक्ष मुकेश डाडमचंद,पंकज श्रीमाल, भाविन श्रीमाल उपस्थित थे जिन्होंने पूजा में सहयोग दिया।